Dil Bechara Full Movie Story in hindi
Dil Bechara movie FullStory
ये फिल्म बहुत इमोशनल है. यह फिल्म आपको सुशांत सिंह राजपूत को याद करने को मजबूर कर देगी, इस फिल्म का एंड आपको सुशांत सिंह राजपूत के sucide की याद दिला सकता है. सो प्लीज आप इस फिल्म को देखकर सुशांत सिंह राजपूत को लास्ट ट्रिब्यूट करे. एंड सबसे important
एक था राजा एक थी रानी दोनों मर गये खत्म कहानी
हर नानी ये कहानी सुनती है. पर ये कहानी अधूरी है.
इसे पूरा वो राजा और रानी करते है.
जन्म कब लेना और मरना कब है . हम decide नहीं क़र सकते
पर कैसे जीना ये हम decide कर सकते है.
सो kizie बासु ये राजा तो मर गया
और मेरी रानी अभी जिन्दा है. और तब तक हमारी कहानी भी जिन्दा है.
Full movie Story
हेल्लो एवरीवन जैसा की आप सब जानते है यह फिल्म बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर सुशांत सिंह राजपुत की आखिरी फिल्म है. इस फिल्म में उनके साथ संजना संघानी भी है जो पहले रॉक स्टार मूवी में रणबीर कपूर के साथ दिख चुकी है.
चलो अब फिल्म की स्टोरी पर बात करते है. फिल्म की स्टोरी फिल्म की हीरोइन संजना संघी से स्टार्ट होती है. फिल्म में उनका नाम kizie है. वो एक कैंसर की मरीज है. फिल्म की स्टारिंग में वो अपने बारे में बताते हुए वो अपना ब्लॉग लिखती है. और फिर सुशांत सिंह राजपूत की एंट्री होती है जिनका नाम मन्नी होता है. ये दोनों collage के एक डांस प्रोग्राम से पहले मिलते है. और मन्नी kizie के साथ थोडा सा मजाक करता है. जिससे kizie डर जाती है और वो चली जाती है. उसके बाद मन्नी अपना डांस परफॉरमेंस करता है (फ्रेंड जोन गाने पर ) डांस के बाद मन्नी kizie से मिलने बस स्टॉप पर जाता है. और उससे फ़्लर्ट करता है. पर kizie मिन्नी को इन्गोरे करती है .. और थोड़ी देर बाद kizie को लेने उसकी मम्मी आ जाती है. मन्नी kizie की मम्मी को बतात है की वो वो उसका फ्रेंड नहीं बॉय फ्रेंड है और दोनों (kizie एंड उसकी मम्मी ) वहा से चली जाती है.
अब दोनों (मन्नी & kizie ) हॉस्पिटल में डॉक्टर की क्लास अटेंड करने जाते है और दोनों में बाते होती है. यहाँ पर एक सुप्पोर्तिंग एक्टर आता है जो मन्नी के साथ रहता है. जिसका नाम जे.पी. (जगदीश पाण्डेय ) है. जिसमे वो डॉक्टर को बताता है की उनको आखो का कैंसर है. और वो एक भोजपुरी फिल्म बनाना चाहता है. फिर डॉक्टर मन्नी से उसकी लाइफ के बारे में पूछता है और मन्नी अपनी लाइफ के बारे में बताता है तो kizie उसकी बातो से इम्प्रेस हो जाती है. और दोनों में नार्मल बाते होना चालू हो जाती है. मन्नी kizie की लाइफ में लाइफ चंगिंग का काम करता है. मन्नी की लाइफ में आने से kizie पहले जहा पर उदास रहा करती थी. वहा वो हसने लगी थी. और वो भी मन्नी को लाइक करने लगती है. और यही पर जे.पी. (जगदीश पाण्डेय ) फिल्म में दर्शको को बांधे रखते है. अपने एक्ट से | और अपनी फिल्म बनाते है मन्नी & kizie के साथ .......... पर इस बीच कुछ ऐसा हुआ. और जे. पी. की आखे चली गयी पर उन्होंने खुद से वादा किया की वो फिल्म पूरी करेगे.
अब फिल्म आगे बढती है. और kizie हमेशा से एक एल्बम सोंग सुना करती थी. जो की आधा बना हुआ है. और वो उस सोंग के सिंगर अभिमन्यु वीर से मिलना चाहती थी क्योकि वो उस सोंग के आगे के लिरिक्स भी सुनना चाहती थी........ तभी मन्नी उस सोंग के सिंगर को dund निकालता है. इसके बाद में मन्नी और kizie डेट पर जाते है. और दोनों का रिलेशनशिप आगे बढ़ता है. और फिर अचानक अभिमन्यु वीर का sms आता है की आपके सवाल ईमेल पर देना मुश्किल है. कभी पेरिस आओ तो मिलना ये देखते ही kizie पेरिस जाने की जिद्द करने लगती है पर उसके पेरेंट्स मना कर देते है. बड़ी मुश्किलों के बाद kizie के पेरेंट्स मान जाते है तभी kizie की तबियत ख़राब हो जाती है. और हॉस्पिटल में एडमिट हो जाती है. और वो फिर से पेरिस जाने की जिद्द करती है. और मन्नी उसके पेरेंट्स को convency करता है. की वो उसे पेरिस जाने दे, सो अब kizie के साथ उसकी मा और मन्नी पेरिस जाते है.
फिल्म में सस्पेंस बना रहता है की kizie अभिमन्यु वीर से मिलेगी या नहीं but मन्नी kizie को लेकर अभिमन्यु वीर के पास ले जाता है, (अभिमन्यु वीर का रोल सैफ अली खान ने किया है.) kizie अभिमन्यु वीर से पूछती है की आपने आपका आखिरी सोंग पूरा क्यों नहीं किया लेकिन अभिमन्यु वीर उस बात का जवाब बहुत ही गंधे तरीके से देता है अभिमन्यु वीर का मानना था की गाना इसलिए अधूरा है क्योकि सारी लाइफ ही अधूरी है. जो की मन्नी और kizie दोनों को पसंद नहीं आता है. और दोनों वहा से चले जाते है.
फिर kizie को अभिमन्यु की बात सही लगती है और वो उसकी बात से सहमत हो जाती है. और फिर इस मूवी का सबसे बेस्ट सोंग( खुलके जीने का ) आता है. और kizie मन्नी को पर्पस करती है तब मन्नी अपनी बीमारी के बारे में kizie को बताता है और दोनों india वापस आ जाते है. और दोनों और दोनों की फॅमिली काफी उदास रहने लगती है. देखते देखते मन्नी की हालत और ख़राब होती जा रही थी. kizie और मन्नी के पास न कुछ बोलने के लिए था और न कुछ सुनने के लिए |
लेकिन अभी बहुत कुछ करने को था अभी जे. पी. (जगदीश पाण्डेय ) की फिल्म पूरी करनी थी... तो बस फिल्म आगे बढती है. और मन्नी और kizie जे.पी. की फिल्म पूरी करने में लग जाते है एक बार फिर से...... तभी फिल्म आगे बढती है और एक दिन अचानक मन्नी कॉल करके kizie को बुलाता है और kizie जाती है तो देक्ति है की मिन्नी की तबियत बहुत ज्यादा ख़राब है. लेकिन तब भी मन्नी जीने की इच्छा रखता है और दूसरो को हसता है. ---------------------------------------------------------
सो लास्ट में मन्नी मर जाता है और एक नोट kizie के लिए छोड़ कर जाता है जिसमे लिका होता है:-
एक था राजा एक थी रानी दोनों मर गये खत्म कहानी
हर नानी ये कहानी सुनती है. पर ये कहानी अधूरी है.
इसे पूरा वो राजा और रानी करते है.
जन्म कब लेना और मरना कब है . हम decide नहीं क़र सकते
पर कैसे जीना ये हम decide कर सकते है.
सो kizie बासु ये राजा तो मर गया
और मेरी रानी अभी जिन्दा है. और तब तक हमारी कहानी भी जिन्दा है.
इसके बाद मन्नी और kizie की फिल्म आती है वो सब लोग देखने जाते है और मन्नी अभिमन्यु की मदद लेकर kizie का गाना पूरा करता है. मन्नी को सब मिस करते है.
The End
My Personal Note:- सुशांत सर बता नहीं आप कहा होगे लेकिन आज जब आपकी मूवी देखि तो आपकी बहुत याद आई, मुचे वो दिन याद आ गया जब आप शुद्ध देसी रोमांस की शूटिंग जयपुर के बापू बाज़ार में कर रहे थे तबसे आपकी लाइव एक्टिंग देखकर आपका फेन हो गया था. सोचा फ्यूचर में कभी मिलुगा तो ये बाते डिस्कस करुगा...... love u sir aapko hum sb yaad rkhege.......... aapko koi bhi bhool nahi payega.......
Comments
Post a Comment
please share this website